Garhwa: धुरकी पुलिस ने थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान सगमा स्थित एक दुकान से 200 एमएल का भरा हुआ डब्बा 720 पीस, 200 एमएल का खाली डब्बा 751 पीस, 200 एमएल का रैपर 6500 पीस, नकली ढक्कन 651 पीस, केमिकल 8 लीटर, इआइपीआर अधिकृत पीएंडजी कंपनी का टाइड प्लस नकली भरा पैकेट 95 ग्राम का 900 पीस, ईआइपीआर अधिकृत पीएंडजी कम्पनी का टाइड प्लस नकली खाली पैकेट 1100 पीस को जब्त किया. वहीं दुकानदार हरी दर्शन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की.
थाना प्रभारी उपेन्द्र ने बताया कि रेकिट बेनसिकर प्रा. लि के प्रमुख जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि सगमा में एक दुकान में अवैध रूप से रेकिट बेनसिकर के हार्पिक की जगह पर उसी लोगो का इस्तेमाल कर नकली हार्पिक का निर्माण कर खरीद बिक्री की जा रही है. इसके बाद उक्त सूचना का सत्यापन कर हरी के दुकान में छापामारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में नकली भरा हुआ 200 एमएल के हार्पिक, 200 एमएल नकली हार्पिक का खाली डब्बा, उसमे प्रयोग होने वाला ढक्कन, नकली रैपर आदि को जब्त कर प्रमुख जांचकर्ता रंजीत सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर कांड अंकित किया गया है.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने वाली PIL पर केंद्र ने किया जवाब दाखिल, मंगलवार को सुनवाई
Leave a Reply