Ranchi : झारखंड पुलिसकर्मियों के पास 12 जिलों में काम करने का सुनहरा अवसर है. इच्छुक पुलिसकर्मी इन जिलों में काम करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चाईबासा, चतरा, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और जामताड़ा के अलावा जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट और सीटीसी मुसाबनी में सिपाही और हवलदार को पदस्थापित किया जाना है. जो पुलिसकर्मी इन जगहों पर जाने को इच्छुक हैं वो नीचे दिये गये क्यूआर कोड लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन में देनी होगी ये जानकारियां :
- – पदनाम और नाम
- – वर्तमान में पदस्थापित जिला
- – मोबाइल नंबर
- – जन्म तिथि
- – जेंडर
- – गृह जिला
- – नियुक्ति तिथि
- – सेवानिवृति की तिथि
- – किस जिला में नियुक्त हुए
- – पिछली पांच पोस्टिंग की जानकारी
- – कोई बीमारी हो तो उसकी जानकारी
- – तबादला के लिए जिला की सूची