Ranchi : खाद्य आपूर्ति विभाग में कई तरह की अनियमितताएं हैं और इन अनियमितताओं और कुव्यवस्था का खामियाजा राज्य की गरीब जनता को भूखे पेट सो कर उठाना पड़ता है. समय-समय पर गरीबों के बीच वितरित होने वाले कई क्विंटल अनाज के सड़ने और बर्बाद होने की खबरें कई बार सामने आई हैं. लेकिन इस बार खाद्य आपूर्ति विभाग और झारखंड राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों पर गोदामों में स्टॉक से कम अनाज का भंडारण होने के बावजूद फ़र्ज़ी तरीके से रजिस्टर मेंटेन करने और अनियमितता बरतने का गंभीर आरोप लगा है.
इसे पढ़ें – FCI से SFC तक राशन पहुंचाने में ट्रांसपोर्टिंग का खेल, NEML को किसका संरक्षण ?
राज्य के सभी एसएफसी गोदाम के स्टॉक में गड़बड़ी का आरोप
राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सोनी ने मुताबिक झारखंड के सभी एसएफसी गोदामों में स्टॉक में बड़े पैमाने पर स्टॉक में गड़बड़ी की गयी है, और अगर इस पुरे मामले की जांच की गयी तो कई बड़े पदाधिकारियों का गला भी फंस सकता है. झारखंड में 350 से ज्यादा एसएफसी गोदाम हैं और इन गोदामों में कितने अनाज का स्टॉक है इसकी जांच किसी सक्षम निजी एजेंसी से कराने की मांग विभागीय मंत्री से भी की गयी. इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. इतना ही नहीं, स्टॉक में अनियमितता बरत कर बड़े सुनियोजित तरीके से लूट की जा रही है. संतोष सोनी ने राज्य सरकार से मांग कि है कि गरीबों के अनाज पर डाका डालने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
इसे देखें –