Ranchi: कोविड की गति धीमी होने के बाद म्यूकरमाइकोसिस जैसी गंभीर बीमारी ने देश भर के विभिन्न राज्यों में आतंक फैला कर रखा है. काफी तेजी से इसके मामले बढ़ रहे हैं. रांची के अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों की संख्या 27 के करीब हो चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य जांच व चिकित्सीय परामर्श की सुविधा बंद होने के कारण भी कई मरीज अस्पताल आने में असमर्थ थे. मरीजों में संक्रमण मुक्त होने के बाद उनकी स्थिति आदि की जानकारी, परामर्श व इलाज को देखते हुए सोमवार से सदर अस्पताल में पोस्ट कोविड ओपीडी की शुरुआत की गई
वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी दिया गया परामर्श
डॉ अजित कुमार और उनकी टीम ने पहले दिन 19 लोगों को परामर्श दिया. डॉ अजित के अनुसार, किसी भी मरीज में ज्यादा गंभीर लक्षण व इंफेक्शन नहीं पाए गए. आधा से ज्यादा मरीज थकान, सिर दर्द, सांस की बरकरार समस्या को लेकर पहुंचे थे. कुल 19 मरीजों में 11 मरीज ओपीडी में उपस्थित हुए, जबकि 8 मरीजों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परामर्श दिए गए. डॉ अजित ने बताया कि पहले दिन एक मामला ऐसा मिला जिनमें म्यूकरमाइकोसिस के लक्षण दिखे. 6 मरीजों ने बताया कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी सांस की समस्या रह गई.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने कहा – नहीं छिपा रहे आंकड़े, मौत का सरकारी आंकड़ा 4838 है, हमसे 74 मुखिया ने कहा- 480 लोगों की हुई है मौत
कुछ मरीजों को खांसी की शिकायत थी. ऐसे मरीजों का चेस्ट एक्स-रे कराया गया. सभी मरीजों का एक्सरे नॉर्मल रहा. इधर, पोस्ट कोविड ओपीडी के इंचार्ज डॉ अजित ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान एक मरीज में म्यूकरमाइकोसिस के भू-लक्षण दिखे. मरीज एसएस प्रसाद वर्तमान में सदर अस्पताल के चौथे तल्ले में भर्ती है. मरीज को आंख के नीचे खुजली, जबड़े में सूजन की समस्या थी.
ई-पास का झंझट, पोस्ट कोविड ओपीडी नहीं पहुंच सके तो वॉट्सअप के जरिए करें वीडियो कॉल
कोरोना के दूसरे लहर में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मिनी लॉकडाउन किया गया है. झारखंड के बाहर ही नहीं जिले में भी मूवमेंट के लिए ई-पास जरूरी है. लोग ई-पास बनाने की परेशानी के कारण भी अस्पताल आने में असमर्थ है. इसे देखते हुए पोस्ट कोविड क्लीनिक के इंचार्ज डॉ अजित ने अपना नंबर सार्वजनिक किया है. मरीज इनसे 9431182597 इस नंबर पर वॉट्सअप वीडियो कॉल में भी जुड़कर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं.