Ranchi : रांची डीआइजी समेत छह डीआइजी के पद खाली हैं. इसके अलावा डीआइजी के दो पद अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं. डीआइजी के जो पद खाली हैं. उसमें डीआइजी रांची, डीआइजी एसीबी, डीआइजी जैप, डीआइजी जंगल वारफेयर स्कूल और डीआइजी वायरलेस के पद खाली पड़े हुए हैं. इन पदों पर अबतक किसी डीआइजी रैंक के किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है. इसके अलावा डीआइजी के दो पद अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं. जिनमें डीआइजी एसआइबी और डीआइजी स्पेशल ब्रांच का पद शामिल है.
इसे भी पढ़ें – CM के काफिले पर हमले के मुख्य आरोपी भैरव सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
13 IPS अधिकारियों के पास है अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार
राज्य के 13 IPS अधिकारी अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. इन दिनों झारखंड में आइपीएस अधिकारियों की कमी हो गयी है. वर्तमान में राज्य में 24 जिलों और दो रेल जिलों को मिलाकर कुल 26 पुलिस जिला है.
जिनमें से सात जिलों के एसपी, जैप-8 और जैप-4 के कमाडेंट के पास अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार है. इसके अलावा आइजी प्रोविजन,आइजी ऑपरेशन, एडीजी सीआइडी और डीजी जैप के पास भी अपने काम के अलावा अतिरिक्त प्रभार है.
इसे भी पढ़ें – लापता हैं गढ़वा के DMO योगेंद्र बड़ाईक, DC ने सचिव से कहा – दूसरे की करायें पोस्टिंग
झारखंड पुलिस के कई अहम पद खाली
झारखंड पुलिस के कई अहम पद खाली हैं. इनमें एडीजी आधुनिकरण, सीआइडी आइजी संगठित अपराध, आइजी सीआइडी, आइजी एससीआरबी, एडीजी वायरलेस, रेल एसपी धनबाद, ग्रामीण एसपी धनबाद, एसीबी में एसपी के दो पद, डीआइजी एसीबी, एसपी सीएम सिक्योरिटी, आइआरबी – 1, आइआरबी – 8, जैप- 9 और स्पेशल असिस्टेंट डीजीपी के पद खाली हैं.
इसे भी पढ़ें – डीसी रहते जिसने OMM कंपनी को पहुंचाया 500 करोड़ का फायदा, वही आज खनन सचिव हैं