Ranchi : वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन देने के लिए टीम बनायी जायेगी. एक सेंटर में 5 लोग- चार वैक्सीनेशन ऑफिसर और एक वैक्सीनेटर की टीम होगी. वैक्शिनेशन के लिए आये लोगों का वेरिफिकेशन करने के बाद रिकॉर्ड के लिए कोविड अप्लीकेशन पर इंट्री की जायेगी. वैक्सीन लगवाने सेंटर पर आये लोगों की पहचान उनके फोटो लगे पहचान पत्र से की जायेगी.
इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर में हेल्पडेस्क एरिया, वेटिंग एरिया, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था भी की जायेगी. इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर शौचालय, पानी, बिजली, इंटरनेट कनेक्टिविटी, वेंटीलेशन, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था होगी.
यह बातें कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग और सहभागिता के लिए रांची डीसी ने गुरुवार को समाहरणालय में प्राइवेट हॉस्पिटल्स के संचालकों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान चर्चा की. बैठक में प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालकों को कोविड वैक्सीनेशन और कोविड ड्राई रन के तरीकों के बारे में जानकारी दी गयी.
इसे भी पढ़ें : बिजली भुगतानः झारखंड सरकार के त्रिपक्षीय समझौता तोड़ने पर JMM-BJP आमने-सामने
सिविल सर्जन ने प्राइवेट हॉस्पिटल से ड्राइ रन चलाने का किया अनुरोध
रांची सिविल सर्जन वीबी प्रसाद ने बताया कि सरकार ने ड्राइ रन के लिए निर्देश जारी किया है. झारखंड मंक जितने भी सरकारी हॉस्पिटल है वहां ड्राइ रन करने के साथ ही हम प्राइवेट हॉस्पिटल में भी इसे करने की कोशिश कर रहे है. इसके लिए हमने प्राइवेट हॉस्पिटल से अनुरोध भी किया कि वे इसमें उनका सहयोग करे.
इसके साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल और सीएचसी में होने वाले ड्राई रन की व्यवस्था को देखने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल को आमंत्रित भी किया है. साथ ही उन्होंने ड्राई रन करनेवाले प्राइवेट हॉस्पिटल से सूची भी मांगी है.
इसे भी पढ़ें : सरकार ने बरकरार रखा मुखियाओं का अधिकार, कार्यकारी समिति का बनाया अध्यक्ष
पहले फेज में राज्य के एक लाख से अधिक हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जायेगी वैक्सीन
डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ अनूप ने ड्राइ रन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैम्ली वेलफेयर के गाइडलाइन के अनुसार ही डाइ रन किया जा रहा है. उनके द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही ड्राइ रन और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की जाएगी. कोविड-19 वैक्सीनेशन के पहले फेज में सबसे पहले राज्य के हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जायेगा जो कि एक लाख से ऊपर है और रांची में लगभग 15,000 लोगों की सूची बनाई गयी है. संख्या बढ़ भी सकती है.
बैठक में मुख्य रूप से रांची के सिविल सर्जन वीबी प्रसाद, बुंडू के अनुमंडल पदाधिकारी, कोविड-19 के रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कमिटी के प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.