Gumla : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कोविड टास्क फोर्स की बैठक आईटीडीए भवन के सभागार में किया गया. कोविड-19 के तीसरे लहर से निपटने हेतु उपायुक्त ने सिविल सर्जन से सदर अस्पताल में की गई तैयारियों की समीक्षा की. इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल के ऊपरी तल्ले में शिशुओं के लिए पीडियैट्रिक वार्ड की स्थापना की गई है.
उपायुक्त ने पीडियैट्रिक वार्ड सहित कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वाले आम नागरिकों के ईलाज हेतु व्यवस्थित कि गए बेडों की जानकारी प्राप्त की. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में कुल 110 बेड हैं. जिसमें से 36 बेड पीडीयैट्रिक वार्ड में हैं, जबकि शेष पाइपलाइन से संचालित 74 बेड कोरोना प्रभावित मरीजों के ईलाज हेतु व्यवस्थित है. पीडीयैट्रिक वार्ड के 36 बेडों में से पी.आई.सी.यू के 19 बेडों को पाइपलाइन के माध्यम से जोड़ा गया है. शेष 17 बेडों को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के माध्यम से जोड़ा गया है.
ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन हेतु प्रस्ताव तैयार कर समर्पित करने का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने गुमला जिलांतर्गत पी.एस.ए.प्लांट (ऑक्सीजन प्लांट) की अधिष्ठापना की समीक्षा की. सिविल सर्जन को सदर प्रखंड सहित रायडीह, घाघरा, बसिया तथा चैनपुर प्रखंडों में ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन हेतु प्रस्ताव तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया. वहीं जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट अधिष्ठापित कर फोटोग्राफ्स के माध्यम से प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें –कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश, जानें आपके शहर का मौसम
ऑनलाइन फायर सेफ्टी ऑडिट नहीं हुई
उपायुक्त ने फायर सेफ्टी ऑडिट की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि अग्निशमन विभाग को लेखा परीक्षा हेतु सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं, किंतु ऑडिट हेतु आवश्यक नक्शा नहीं होने के कारण ऑनलाइन फायर सेफ्टी ऑडिट नहीं हुई है. इसपर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को अगले एक सप्ताह के अंदर ऑफलाइन फायर सेफ्टी ऑडिट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं आगामी 22 जून को होने वाले विशेष कोविड जांच अभियान के तहत अधिक से अधिक कोविड जांच सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें –फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का निधन, कोरोना से हार गये जिंदगी की रेस
बैठक में सिविल सर्जन समेत कई लोग उपस्थित रहे
बैठक में उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ.विजया भेंगरा, अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पाण्डेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, डब्लू.एच.ओ के एस.एम.ओ डॉ.मृत्युंजय, डीपीएम स्वास्थ्य जया रेशमा खाखा, डीपीएम जेएसएलपीएस मनीषा सांचा, जिला डाटा मैनेजर राजीव कुमार, एच.टी.एफ जिधान संदीप कर्री, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र व अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –CORONA UPDATE: 274 मरीजों ने दी कोरोना को मात, मिले 141 नये मरीज, एक्टिव केस घटकर एक हजार पर पहुंचा