Ranchi: अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत पारा शिक्षकों ने वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत सत्तापक्ष के विधायकों एवं मंत्रियों के आवास पर धरना दिया. रविवार को 6 जिलों के हजारों पारा शिक्षकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित आवास पर धरना दिया. इसके बाद मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की तरफ से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू पारा शिक्षकों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनसे वार्ता की, उनकी बातें सुनी और उनकी मांगों पर जल्द विचार किये जाने का आश्वाशन दिया. इसे भी देखें- पारा शिक्षकों की ओर से मनोज यादव विमलेश महतो एवं मोहम्मद शकील ने कहा कि 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर हम सरकार का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं. मौजूदा सरकार में शामिल सभी सहयोगी दलों ने चुनाव के दौरान पारा शिक्षकों के स्थायीकरण एवं मानदेय में वृद्धि का वादा सरकार बनते ही पूरा करने की बात कही थी जिसे हम याद दिलाने आए हैं. पारा शिक्षकों ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण 500 से अधिक पारा शिक्षकों की जान चली गई है. जिनके परिजनों का सुध लेने वाला कोई नहीं है. सेवानिवृत्ति के बाद हमारी स्थिति का आकलन नहीं किया गया है. 20 वर्षों से हम झारखंड के बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं. अब हमारी उम्र भी नहीं है कि हम दूसरा कोई काम कर सकें. ऐसे में हमारी सरकार अविलंब हमारी समस्याओं का समाधान करे. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-creates-new-definition-of-gdp-said-modi-ji-has-made-tremendous-development-here/20461/">राहुल
गांधी की नजर में GDP की नयी परिभाषा, कहा, मोदी जी ने यहां जबरदस्त विकास किया है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डा राजेश गुप्ता छोटू ने हजारों की संख्या में मौजूद पारा शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह से पारा शिक्षकों के साथ ख़ड़ी है. विभागीय मंत्री जगन्नाथ महतो के बीमार होने की वजह से निर्णय में देर हुआ और कोरोना महामारी के कारण भी परेशानियां हुई हैं. लेकिन अब सरकार पूरी तरह से समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत है. मुख्यमंत्री की व्यस्तता के बावजूद पारा शिक्षकों की प्रतिनिधिमंडल से उन्होंने मुलाकात की और उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने का भरोसा दिलाया है. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान होगा. प्रतिनिधिमंडल ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया कि फरवरी महीने में कुछ ना कुछ समाधान निकलने की पूरी संभावना है. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-nia-is-looking-for-the-most-wanted-sunita-wife-of-human-trafficker-panna-lal/20480/">रांचीः
NIA के रडार पर मानव तस्कर पन्ना लाल की मोस्ट वांटेड पत्नी सुनीता
पारा शिक्षकों का वादा निभाओ कार्यक्रम, मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास का घेराव

Leave a Comment