Search

किसानों को ससमय कृषि यंत्र उपलब्ध कराएंः डीसी पलामू

Medininagar: डीसी शशि रंजन ने गुरुवर को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में बैठक की. बैठक में डीसी ने भूमि संरक्षण विभाग की ओर से छोटे और सीमान्त किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना, कृषि उपकरण बैंक की स्थापना, मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत कृषि यंत्रों के वितरण के लिए लाभुकों के चयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि जिले में कृषि की अच्छी संभावनाएं हैं. यहां के किसान भी मेहनती हैं. मेहनत से कृषि क्षेत्र में बेहतर कर आर्थिक आमदनी कर रहे हैं. कृषि यंत्र मिलने से किसानों को बेहतर फसल उत्पादन में और मदद मिलेगी. किसान कम समय और कम मेहनत में फसलों का उत्पादन बेहतर कर सकेंगे. किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने को लेकर सरकार की ओर से कृषि यंत्र वितरण की योजना चलाई जा रही है. किसानों को ससमय कृषि यंत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्याम बिन्द ने बताया कि राज्य योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में कृषक समूहों, महिला समूहों, पानी पंचायतों, जलछाजन समितियों, लैम्पस-पैक्स या अन्य कृषक संगठनों को ट्रैक्टर एवं सहायक कृषि यंत्रों के अनुदान पर वितरण मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के लिए लाभुकों के चयन के लिए जेएसएलपीएस के माध्यम से 28 किसानों का आवेदन प्राप्त हुआ था. इन सभी आवेदनों का अनुमोदन किया गया. बैठक में जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्याम बिन्द, भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी, जेएसएलपीएस की डीपीएम अनिता केरकेट्टा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-chairman-dismissed-the-notice-of-breach-of-privilege-against-amit-shah/">राज्यसभा

के सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp