Madhubani: पानी के विवाद में गांव के पंच की हत्या कर दी गई. घटना जिले के ललमनियां थाना क्षेत्र के बारापट्टी गांव की है. मृतक की पहचान बारापट्टी के बुजुर्ग पंच लखन यादव के रुप में हुई है. बताया जाता है कि लखन इलाके का पंच था जो पानी बहाने के विवाद सुलझाने आया था. इस कांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें दो महिलाएं हैं. हालात देखते हुए इलाके पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. बताया जाता है कि खेत से पानी बहाने को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे सुलझाने के लिए लखन यादव को बुलाया गया था. दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश चल रही थी. इसी बीच बात बिगड़ गई. एक पक्ष के लोगों ने कुदाल की बेंत से पंच की इतनी पिटाई कर दी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
विवाद सुलझाने पंच के रूप में लखन को बुलाया गया था
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और एक पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनमें एक पुरुष राम उदगार यादव, उसकी पत्नी हीरा देवी और पुत्री चन्दन कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष बिपिन कुमार यादव ने बताया कि राम उदगार का पड़ोसी झोली यादव से खेत से पानी बहाने को लेकर झगड़ा हुआ था. तब पंच के रूप में लखन को खेत पर बुलाया गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई, लखन बीच-बचाव करने लगे. इस क्रम में राम उदगार ने कुदाल की बेंत से उन पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी लखन ने मौके पर दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप हत्या मामला : टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को भेजा इस्तीफा
Leave a Reply