Patna: केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार होना है, ऐसे में बिहार एनडीए के कई नेताओं को जगह मिल सकती है. फिलहाल इसपर सस्पेंस बरकार है. जेडीयू नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि कैबिनेट विस्तार में उनकी पार्टी के चेहरों को जगह मिलेगी. लेकिन बिहार बीजेपी से इस बार मोदी मंत्रिमंडल में किस की एंट्री होने वाली है.यह अबतक साफ नहीं हो पाया है.
बीजेपी से इन दिनों दो नेताओं के नाम पर चर्चा हो रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के नाम पर चर्चा है. सुशील मोदी जब केंद्रीय पॉलिटिक्स में गए, उसी वक्त चर्चा हुई कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. लेकिन पिछले दिनों संजय जयसवाल के नाम की चर्चा होने लगी.
संजय जायसवाल का बड़ा बयान
इस बीच डॉ संजय जयसवाल का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि वह फिलहाल बिहार में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, और 2022 तक वह बिहार में प्रदेश नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं. संजय जायसवाल ने कहा कि उन्हें पार्टी में जो जिम्मेदारी मिलती है. वह उसका निर्वहन करते हैं.
इसे भी पढ़ें-जमुई पुलिस ने फरार नक्सली वीरेंद्र दास को किया गिरफ्तार
सुशील मोदी की दावेदारी मजबूत
राज्यसभा पहुंच चुके पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. सुमो ने बिहार में पार्टी के लिए डेढ़ दशक तक फ्रंट वारियर की भूमिका निभाई है. डिप्टी सीएम रहते हुए उन्होंने पार्टी को लगातार ऊपर ले जाने की दिशा में काम किया है. वित्त मंत्री के तौर पर उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है. जीएसटी काउंसिल की जिम्मेदारी सुशील कुमार मोदी निभा चुके हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी सुशील मोदी की कार्यक्षमता से वाकिफ हैं. संभव है कि सुशील कुमार मोदी को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल जाये.