NewDelhi : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार देर रात दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हुए. वह नीली टी-शर्ट और काली ट्राउजर पहने हुए थे राहुल गांधी देर रात साढ़े बारह बजे रवाना हुए. खबर है कि राहुल गांधी 10 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे.
नेता विपक्ष राहुल गांधी अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। राहुल गांधी 8 सितंबर को अमेरिका के डलास में होंगे। डलास में वह टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करेंगे। 9 और 10 सितंबर को राहुल वाशिंगटन डीसी में होंगे। वह भारतीय समुदाय के लोगों से बात करेंगे। pic.twitter.com/0Kk5SduOKy
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) September 6, 2024
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की ये पहली विदेश यात्रा है
बताया गया कि राहुल गांधी वाशिंगटन डीसी और डलास में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे टेक्सास विश्वविद्यालय का कार्यक्रम भी शिरकत करेंगे. आठ सितंबर को डलास शहर में और नौ और 10 सितंबर को वाशिंगटन में मौजूद रहेंगे.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की ये पहली विदेश यात्रा है. वे अमेरिका की यात्रा ऐसे समय में कर रहे हैं, जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक है