Ranchi : रांची के किशोरगंज चौक में सोमवार की शाम सीएम के काफिले में हमला किया गया था. हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस रात भर छापेमारी करती रही. छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें –ओरमांझी दुष्कर्म और हत्याकांड से उबाल, सीएम का काफिला रोकने की कोशिश, पुलिस से झड़प, रूट बदल निकले मुख्यमंत्री
पुलिस सीसीटीवी फुटेज कर रही जांच
काफिले में हमला करने वाले लोगों की सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पुलिस आस-पास लगे सभी दुकानों की सीसीटीवी की जांच कर रही है. जिसे लोगों की पहचान हो सके. और उन सभी को गिरफ्तार किया जा सके. इस मामले को लेकर पुलिस देर रात तक छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. और पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें –भारत बायोटेक का दावा स्वदेशी वैक्सीन 200 फीसदी सुरक्षित, विपक्ष ने उठाया था सवाल
सोमवार शाम किया गया हमला
बता दें कि रविवार को ओरमांझी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद सिरकटी लाश बरामद होने की घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार शाम 5.35बजे मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश की. काफिले के आगे चलनेवाली पायलट गाड़ी को रोक कर क्षतिग्रस्त कर दिया और रास्ता क्लीयर कराने की कोशिश कर रहे ट्रैफिक सिपाहियों और पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प हुई. इस झड़प में कई पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों ने पिटाई कर दी. इस भगदड़ में कुछ निजी वाहनों को भी क्षति पहुंची है. हंगामे के कारण मुख्यमंत्री को रूट बदलकर मुख्पयमंत्री आवास जाना पड़ा. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें –त्वरित टिप्पणीः क्या पूर्व नियोजित योजना के तहत किशोरगंज चौक पर रोका जाना था सीएम का काफिला, क्या थी साजिश?
क्या था मामला
दरअसल रांची के ओरमांझी में पुलिस ने रविवार को जीराबार गांव के पास स्थित जंगल से युवती की सिरकटी लाश बरामद की थी. युवती का सिर खोजने के लिए दिनभर पुलिस छानबीन करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला. युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे. ओरमांझी पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों को मौके पर बुलाकर शव दिखाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. .
इसे भी पढ़ें –ओरमांझी : युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर सीएम का पुतला दहन