Ramgarh: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा प्रांगण में शनिवार की शाम रेलकर्मियों की विशेष बैठक हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो जियाउद्दीन एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता पीके गांगुली और संचालन जोनल युवा कमेटी के उपाध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने किया. वहीं शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने अतिथियों का स्वागत किया. बैठक में यूपीएस के घोषित प्रावधानों, ओपीएस से तुलनात्मक कमियों और आवश्यक संशोधन सुधारों के लिए भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई. इस दौरान रनिंग काउंसिल के सचिव आरके कुमार तथा सदस्य अमर यादव, गार्ड कौंसिल के उपाध्यक्ष डीके शर्मा, स्टेशन मास्टर विवेक कुमार, कैरेज विभाग के बिजेंद्र कुमार, फूल कुमारी सोरेन, बैजनाथ कुमार आदि ने अपनी बातें रखीं.
ओपीएस प्राप्ति तक संघर्ष जारी रखेंगेः ओपी शर्मा
एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा ने कहा कि 24 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा यूपीएस के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को अंतिम वर्ष के औसत मूल वेतन की 50 प्रतिशत राशि के रूप में पेंशन की गारंटी दी गई है. 10 हजार रुपये न्यूनतम पारिवारिक पेंशन, मंहगाई भत्ता तथा मंहगाई राहत, ग्रेच्युटी तथा योगदान राशि में से एकमुश्त राशि का भुगतान की भी व्यवस्था की गई है. परंतु मात्र इन्हीं पांच बिंदुओं के आधार पर यूपीएस के तथ्यों को स्पष्ट नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हूबहू ओपीएस प्राप्ति तक संघर्ष जारी रखेंगे. वहीं, अपर महामंत्री मो जियाउद्दीन ने कहा कि वर्तमान सरकार से यूपीएस के तहत पेंशन की गारंटी प्राप्त करना युवा रेलकर्मियों के आंदोलन की बड़ी उपलब्धि है. इसी ऊर्जा और उत्साह के साथ हमें अब संपूर्ण ओपीएस की प्राप्ति के लिए आगे संघर्ष करना है. उन्होंने नारा दिया कि यूपीएस तो झांकी है, ओपीएस अभी बाकी है. मौके पर सैकड़ों रेलकर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – बलात्कार-हत्याकांड मामला: जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, ममता बनर्जी मिलने पहुंची, कहा, मुझे आपकी चिंता है…
Leave a Reply