Search

राज्यसभा : कांग्रेस ने कहा, निवेशकों के 95 लाख करोड़ डूबे..दलाल स्ट्रीट रक्तरंजित हो गया...चारों तरफ तबाही मची हुई है

NewDelhi : आज मंगलवार को कांग्रेस ने राज्यसभा में शेयर बाजार में भारी गिरावट का मुद्दा उठाया. कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने शून्यकाल में सदन में यह विषय रखते हुए कहा, शेयर बाजार में अप्रत्याशित गिरावट से 95 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. कहा कि विदेशी निवेशकों को अब भारतीय बाजार पसंद नहीं आ रहा है. उनका भरोसा नहीं रह गया है. उन्होंने भारी मात्रा में अपना पैसा निकाल लिया है. इस कारण भारतीय शेयर बाजार में 12 प्रतिशत की गिरावट आयी है और सरकार(मोदी) चुप्पी साध कर बैठ गयी है. उन्होंने कहा कि इसका सर्वाधिक प्रभाव छोटे निवेशकों पर पड़ रहा है.कहा कि देश में आर्थिक मंदी की चिंता के कारण लोग आशंका से ग्रस्त हैं. आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार की आर्थिक नीति देश को बर्बादी और तबाही की तरह ले जा रही है. प्रमोद तिवारी ने कहा, मैं सदन के माध्यम से सरकार से आग्रह करता हूं कि वह निवेशकों को राहत पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाये.

कांग्रेस ने एक्स पर प्रमोद तिवारी का वीडियो शेयर पोस्ट किया

कांग्रेस ने अपने एक्स पर प्रमोद तिवारी का वीडियो शेयर पोस्ट किया. उसमें लिखा कि  दलाल स्ट्रीट रक्तरंजित हो गया है. चारों तरफ तबाही मची हुई है. शेयर मार्केट में 30 साल की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले पांच माह में Rs 95 लाख करोड़ स्वाहा हो गये है लिखा कि विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार अब आकर्षक नहीं लग रहा. विदेशी निवेशकों ने Rs 1.67 लाख करोड़ बाजार से निकाल लिये हैं. विदेशी निवेशक अमेरिका और चीन के बाजार की तरफ जा रहे हैं.

चीन के बाजार में 17फीसदी की उछाल, जबकि भारतीय बाजार में 12 फीसदी की गिरावट

पिछले 6 महीने में चीन के बाजार में 17फीसदी की उछाल, जबकि भारतीय बाजार में 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. इस बड़ी गिरावट का असर सबसे ज्यादा छोटे निवेशकों पर पड़ रहा है. अमेरिकी के नये टैरिफ के कारण बाजार गिर रहा है लेकिन इनमें देश में आर्थिक मंदी की चिंता, उम्मीद से कम कमाई, रुपए का लगातार कमजोर होता चला जाना, कम उपभोग, GDP में गिरावट जैसे कई घरेलू कारण इसके पीछे है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp