उन्होंने कहा कि इसका सर्वाधिक प्रभाव छोटे निवेशकों पर पड़ रहा है.कहा कि देश में आर्थिक मंदी की चिंता के कारण लोग आशंका से ग्रस्त हैं. आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार की आर्थिक नीति देश को बर्बादी और तबाही की तरह ले जा रही है. प्रमोद तिवारी ने कहा, मैं सदन के माध्यम से सरकार से आग्रह करता हूं कि वह निवेशकों को राहत पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाये.दलाल स्ट्रीट रक्तरंजित हो गया है। चारों तरफ तबाही मची हुई है। • शेयर मार्केट में 30 साल की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है • पिछले 5 महीने में ₹95 लाख करोड़ स्वाहा हो गए • विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार अब आकर्षक नहीं लग रहा • विदेशी निवेशकों ने ₹1.67 लाख करोड़ बाजार से… pic.twitter.com/6Fy90WjPD8
">https://t.co/6Fy90WjPD8">pic.twitter.com/6Fy90WjPD8
— Congress (@INCIndia) March">https://twitter.com/INCIndia/status/1901890823270367312?ref_src=twsrc%5Etfw">March
18, 2025
राज्यसभा : कांग्रेस ने कहा, निवेशकों के 95 लाख करोड़ डूबे..दलाल स्ट्रीट रक्तरंजित हो गया...चारों तरफ तबाही मची हुई है

NewDelhi : आज मंगलवार को कांग्रेस ने राज्यसभा में शेयर बाजार में भारी गिरावट का मुद्दा उठाया. कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने शून्यकाल में सदन में यह विषय रखते हुए कहा, शेयर बाजार में अप्रत्याशित गिरावट से 95 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. कहा कि विदेशी निवेशकों को अब भारतीय बाजार पसंद नहीं आ रहा है. उनका भरोसा नहीं रह गया है. उन्होंने भारी मात्रा में अपना पैसा निकाल लिया है. इस कारण भारतीय शेयर बाजार में 12 प्रतिशत की गिरावट आयी है और सरकार(मोदी) चुप्पी साध कर बैठ गयी है.
Leave a Comment