NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देना शुरू किया. पीएम मोदी ने एक दिन पहले लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया था. आज बुधवार को पीएम मोदी के संबोधन के दौरान राज्यसभा से विपक्ष के सदस्य वॉकआउट कर गये. सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के वॉकआउट की भर्त्सना की और कहा कि इससे देश के 140 करोड़ लोग आहत होंगे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
RS chairman criticises opposition parties for staging walkout during PM’s reply on Motion of Thanks to President’s Address
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2024
#WATCH | After Opposition MPs walk out of the Rajya Sabha while PM speaks on Motion of Thanks to President’s Address, Rajya Sabha Chairman and Vice President Jagdeep Dhankhar says, “…I urged them the LoP was given adequate time to speak without any interruptions. Today, they… pic.twitter.com/Am2HflpoVc
— ANI (@ANI) July 3, 2024
ये हमारा और आपका अपमान नहीं, सदन का अपमान है
सभापति ने कहा कि आज वे सदन छोड़कर नहीं, मर्यादा छोड़कर गये हैं. ये हमारा और आपका अपमान नहीं, सदन का अपमान है. वह मुझे नहीं, भारत के संविधान को पीठ दिखाकर गए हैं. धनखड़ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, भारत के संविधान का इतना अपमान, इतना बड़ा मजाक. आशा करता हूं कि वे आत्ममंथन करेंगे.
Leave a Reply