Latehar: बरवाडीह के बाजार पीपल पेड़ दुर्गा मंडप में इस साल भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जायेगा. शुक्रवार को दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से राकेश अग्रवाल को 7वीं बार दुर्गा पूजा कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया. शैलेंद्र सिंह (सिंपी) को सचिव बनाया गया है. कार्यकारी अध्यक्ष अंकित वर्मा, उत्कर्ष अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजू सिंह, राहुल वर्मा, जैकी चौरसिया और सन्नी मल्होत्रा, सह सचिव गौतम चंद्रा और वीरेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल (मिठू), लेखापाल संतोष वर्मा को बनाया गया है.
पूजा प्रभारी राकेश रंजन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पंडाल प्रभारी इकबाल सिंह, विशुन लाल साह, चंदा प्रभारी अमित अग्रवाल (बीटू), रवि माली, कृष्णा कुमार, भगवान दास, प्रतिमा विसर्जन प्रभारी राजकुमार जसवाल, संतोष ठाकुर, सुमित अग्रवाल को बनाया गया है. पूरी कमिटी की देखरेख व दिशा निर्देश के लिए कमिटी का संरक्षक महेंद्र सिंह एवं दीपक राज को बनाया है. राकेश अग्रवाल ने कहा कि इस बार पूजा कुछ आकर्षक तरीके से किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – खड़गे की पत्र पर नड्डा के जवाब पर भड़की प्रियंका, कहा, 82 साल के नेता का निरादर किया…
[wpse_comments_template]