Ramgarh: रामगढ़ जिला के पतरातू में भुरकुंडा रेलवे साइडिंग के कोयला स्टॉक में भीषण आग लगी हुई है. जिसकी वजह से आस-पास से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं. चिलचिलाती धूप और गर्मी के साथ-साथ कोयला स्टॉक में आग लगने से यहां का तापमान कई गुणा बढ़ा हुआ है. गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है. कोल स्टॉक में कई दिनों से आग लगी है. जिसकी वजह से लोगों में डर है कि कहीं वो बीमारियों की चपेट में न आ जाए.
सांसद जयंत सिन्हा ने किया साइडिंग का निरीक्षण
लगातार मिल रही शिकायत के बाद गुरुवार की शाम सांसद जयंत सिन्हा ने भी साइडिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा की हालात काफी खराब है. मैंने इस विषय पर कई अधिकारियों से बात की है. उन्होंने कहा कि फायर वाटर लगाकर इसको ठीक किया जाएगा. यह मामला काफी गंभीर है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जयंत सिन्हा से इस समस्या का ठोस समाधान निकालने का आग्रह किया. ताकि वहां के लोगों को राहत मिल सके. फिलहाल दमकल की टीम के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की गर्मी छुट्टी बढ़ाने की मांग
[wpse_comments_template]