Ramgarh: बरकाकाना रेलवे साइडिंग में ग्रामीणों ने पथराव कर रैक लोडिंग के काम को रोक दिया. जानकारी के अनुसार बरकाकाना 10 नंबर रेलवे साइडिंग में रैक लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर सोमवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ. बतो दें कि इस रेलवे साइडिंग में रैक लोडिंग अनलोडिंग का काम झामुमो जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु की कंपनी किस्कु कंट्रक्शन को मिला है.
पथराव के साथ ही वाहनों में तोड़फोड़
किस्कू कंपनी ने सोमवार सुबह से रेलवे साइडिंग में बाहर से आने-जाने वाली मालगाड़ी से कोयला व स्पंज आयरन लोडिंग-अनलोडिंग का काम जैसे ही शुरु किया, सैकड़ों ग्रामीणों ने बाहर के मजदूरों से काम लेने के विरोध में यहा हंगामा कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव करते हुए कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए रैक लोडिंग का काम रोक दिया.
रेलवे साइडिंग में उत्पन्न हुयी तनाव की स्थिति
इस घटना के बाद रेलवे साइडिंग में तनाव की स्थिति कायम हो गयी. ग्रामीण बाहर की कंपनी को किसी भी हाल में काम नहीं करने देने की जिद पर अड़े हुए हैं. साइडिंग में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुषों की भीड़ जमा है. घटना की सूचना पाकर बरकाकाना रेलवे के आरपीएफ, जीआरपी व बरकाकाना ओपी पुलिस रेलवे साइडिंग पहुंचे हैं. ग्रामीणों के विरोध के बाद रेलवे साइडिंग में रैक लोडिंग-अनलोडिंग का काम बंद हो गया है. ज्ञात हो कि बरकाकाना रेलवे साइडिंग से सटे कई गावों के ग्रामीणों ने बैठक कर साइडिंग में नए ठेकेदार को काम मिलने पर विरोध करने का निर्णय लिया था. 15 दिन पहले भी गोला रेलवे साइडिंग में किस्कु कंस्ट्रक्सन को काम मिलने के बाद वहा के ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया था.