के बजाय झारखंड में ही रोजगार तलाशें युवा : हफीजुल हसन दूसरी खबर
डीसी ने टीबी से मुक्ति को लेकर जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की
alt="" width="600" height="340" /> Ramgarh: उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश के आलोक में मांडू प्रखंड सभागार में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कर रहे जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. स्वराज ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर लोगों के साथ-साथ पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी टीबी के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी को खत्म करने के लिए अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करें. साथ ही मरीजों के लिए सरकार द्वारा टीबी की मुफ्त जांच और दवा व पोषण पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मांडू डॉ. नितेश कुमार ने भी अहम जानकारी दी. कार्यशाला में बीपीओ कामाख्या प्रसाद, डीपीओ अजय नारायण दुबे, कई पंचायतों के मुखिया व पिरामल स्वास्थ्य से अर्पिता परासर व इरशाद अहमद सहित अन्य मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-scorpio-fell-in-50-feet-ditch-3-important-news-including-death-of-three/">हजारीबाग
: 50 फीट खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन की मौत समेत 3 अहम खबरें तीसरी खबर
237 बच्चों की कुपोषण स्क्रीनिंग, 85 चिन्हित
alt="" width="600" height="320" /> Ramgarh: जिला अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कुपोषित बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार के मद्देनजर जिला प्रशासन सकारात्मक पहल कर रही है. इस कड़ी में स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत पतरातू प्रखंड के कोतो व पालू पंचायत क्षेत्र में 15 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान अंबा टोला, दाड़ीडीह, रोचाप दोकाटांड, रोचाप ऊपर टोला एवं रोचाप मुस्लिम टोला के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की कुपोषण जांच की जा रही है. इसके लिए 14 जुलाई से 17 जुलाई तक स्क्रीनिंग किया जा रहा है. वहीं, 19 जुलाई से 2 अगस्त तक कुपोषित बच्चों का उपचार किया जाएगा. शिविर में अब तक 237 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 85 को कुपोषित पाए गए हैं. गंभीर रूप से कुपोषित 3 बच्चों को नजदिकी एमटीसी केंद्र भेजा गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment