Lagatardesk: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘रामायण’ रिलीज से पहले ही चर्चा में है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन फिजिकली रूप से नहीं जुड़ेंगे बल्कि वे रामायण में जटायु की आवाज बनेंगे. रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान विष्णु के दो अवतारों – भगवान राम और परशुराम की भूमिका निभाएंगे. ये एक्टर की तीसरी फिल्म है, जिसमें वो डबल रोल प्ले करते दिखेंगे. फिल्म दो पार्ट में आएगी. इस फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी और रवि उद्यावर कर रहे हैं. रामायण फिल्म को बनाने में 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 835 करोड़ रूपये खर्च किये गये हैं. हालांकि ये सिर्फ पहले पार्ट का बजट है. रामायण’ पार्ट 1 की रिलीज डेट साल 2027 बताई जा रही है. हलांकि इसकी डेट अभी फाइनल नहीं हुई है.
सेट से दो बार कलाकारों के लुक लीक
वहीं ‘रामायण’ के सेट से दो बार कलाकारों के लुक लीक हुए हैं. पहले अरुण गोविल और लारा दत्ता दिखाई दिए, जिसके बाद फिल्म में उनकी एंट्री कंफर्म हो गई. इसके बाद सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू कर दी गयी. पर बावजूद इसके रणबीर कपूर और साई पल्लवी का लुक भी बाहर आ गया, जिसे मेकर्स छिपाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद टीम पहले से भी ज्यादा सख्त हो गई. अब सेट को चारों तरफ से पर्दे से कवर कर दिया गया है.
स्टार कास्ट
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. नितेश तिवारी एक-एक कर फिल्म का पार्ट शूट कर रहे हैं. पिक्चर में राजा दशरथ का रोल अरुण गोविल निभा रहे हैं. वहीं लारा दत्ता कैकेयी बनी हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में दिखेंगे. जबकि साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं, दूसरी ओर यश रावण का किरदार निभाने वाले हैं. और सनी देओल को हनुमान के रोल के लिए फाइनल किया गया है. इसके अलावा विजय सेतुपति विभीषण, शीबा चड्ढा सूर्पनखा बन रही हैं. अबतक पूरी कास्ट टीम के साथ नहीं जुड़ी है. कहानी के मुताबिक, एक-एक कर सब अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करेंगे.
[wpse_comments_template]