Ranchi: भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय झारखंड दौरे पर सोमवार को रांची पहुंची. सुबह से ही रांची के रेडिशन ब्लू होटल में बैठकों का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधु के साथ झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को प्रलोभन मुक्त कराने के लिए रांची में लगभग 20 केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा हुई. मौके पर सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर धर्मेंद्र शर्मा, डिप्टी इलेक्शन कमीश्नर संजय कुमार, अशोक कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अनुज चांडक, झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार मौजूद थे.
बता दें कि आयोग की टीम राजनीतिक दलों, इन्फोर्समेंट एजेंसियों से जुड़े विभागों के पदाधिकारियों, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल ऑफिसर, डीजीपी के साथ लगातार समीक्षा कर रही है.
इसे भी पढ़ें –लातेहार : कारोबारी की हत्या से पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर समेत चार गिरफ्तार
[wpse_comments_template]