Ranchi : श्री दुर्गा पूजा समिति भुतहा तालाब का पंडाल कोयंबटूर के आदियोगी के महादेव ध्यान की मुद्रा में बनाया जा रहा है. भगवान आदियोगी के सामने नंदी महाराज और भोले के गले में सर्प होगी. भगवान के शीश पर अर्धचंद्र भी दिखाई देगा. श्री दुर्गा पूजा समिति पिछले 98 वर्षों से नवरात्र में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करती आ रही है.
पंडाल की ऊंचाई 35 फिट,लंबाई 35 फीट,चौड़ाई 40 फीट होगी, जिसमें माता की 16 फिट की दिव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी. प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार रामपाल जी द्वारा किया जा रहा है. पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कलाकार प्रदीप बंगाली और मातादीन टेंट हाउस के कारीगरों द्वारा कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –CJI ने AG से कहा- HC के चीफ जस्टिस की नियुक्ति ना करने पर झारखंड ने केंद्र के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की
भव्य भंडारा भी भक्तों के लिए रखा गया है
पूजा समिति के आयोजक संजय सिंह (लल्लू सिंह) ने बताया कि आकर्षक विद्युत सज्जा,तोरणद्वार, लाइटिंग, साउंड, प्रतिमा, पूजन सामाग्री आदि कर कुल मिलाकर लगभग सात लाख पचास हजार रूपए खर्च किए जाएंगे.
लल्लू सिंह ने बताया कि सप्तमी को नव प्रतिमा प्रवेश के बाद श्रद्धालु के लिए पट खोल दिया जाएगा और साथ ही सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी एवं विसर्जन के दिन भी भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा. प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि मां भवानी अपने भक्तों को रांची के भुतहा तालाब में ही कोयंबटूर की तर्ज पर बने आदियोगी पंडाल में दर्शन देंगी. वहीं पंडाल की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे, गार्ड वॉलिंटियर्स मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग : करंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाये आरोप
Leave a Reply