Ranchi: मोरहाबादी मैदान में राज्य की लगभग 10 हजार आंगनबाड़ी सेविका और सहियाएं एकजुट हुई. यह रैली राजभवन के समक्ष होना था. आवश्यकता से ज्यादा भीड़ होने की वजह से रैली मोरहाबादी मैदान में ही किया गया. रैली में शामिल महिलाओं ने कहा कि केंद्र सरकार आंगनबाड़ी सहिया को 4500 देती है. जबकि राज्य सरकार 5 हजार रुपए भुगतान करती है.इसके लिए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविकाएं छोटे बच्चों को एक साल से लेकर 6 साल तक के बच्चों को पढ़ाने और समय-समय पर पोषाहार देने का काम करती हैं. रैली में शामिल कांके प्रखंड के खटंगा पंचायत के आंगन बाड़ी सहिया ने कहा कि राज्य में लगभग 50 हजार से अधिक सहिया और सहायिकाएं लगभग 60 हजार से अधिक हैं. गिरीडीह विधायक सुदीप कुमार के आश्वासन के बाद रैली को खत्म किया गया. विधायक ने 27 सितंबर को होने वाली कैबिनेट में लाने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें – गढ़वा: कल्पना सोरेन के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
इनकी ये मांगे हैं
-आंगन बाड़ी सहिया का काम के दौरान मौत होती हैं तो इसके स्थान पर परिवार वालों को अनुक़पा में रखा जाए.
-रिटायरमेंट के पेंशन भता दिया जाए.
-सभी आंगनबाड़ी सहिया को सरकारी मान्यता दिया जाए.
-सेविका सहायिकाओं को एक मुश्त रिटायरमेंट और पेंशन की व्यवस्था की जाए.
-वेतनमान और ग्रेड पे की घोषणा किया जाए.
-सहायक अध्यापक के समान आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को मानदेय/वेतनमान के साथ सभी सुविधाओं को स्वीकृति दी जाए.
Leave a Reply