Ranchi: खलारी से बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शाबीर अली है.उसके पास भारत में प्रवेश से जुड़ा कोई भी वैध कागजात नहीं है. पुलिस को सूचना मिली थी कि 31 अगस्त को सुबह एक व्यक्ति खलारी स्टेशन के बाहर संदिग्ध हालत में घूम रहा है. पुलिस स्टेशन पहुंचकर संदिग्ध युवक के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई. तब उसे किसी ने नहीं पहचाना. इसके बाद युवक से पूछताछ की गई तो उसने खुद को बांग्लादेश का निवासी बताया.अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने पर उसके खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट, 1946, पासपोर्ट एक्ट, 1967 की अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग: वारंटी की तलाश में पड़ोसी के घर घुसी पुलिस, लोग नाराज
एक भी वैध कागजात नहीं है
पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि तोकेपाड़ा में मजदूरी करता है. करीब 20 दिन पहले गांव के नजदीक पाबना रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर ढाका गया था. फिर ढाका से ट्रेन बदल बदलकर घूमते हुए यहां चला आया. शख्स के पास एक भी वैध कागजात नहीं है. उसने अपनी मां का नाम शबया, छोटे भाई का नाम ओबीद अली बताया. एक बहन का नाम हुसैना है. जिसकी शादी गांव में ही मोयेदुल के साथ हुई है. भारत में उसका कोई रिश्तेदार भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें – हेमंत अपने पिता की बात को मानें और पेड़ पर चढ़ने वाले को नौकरी दें -बाबूलाल