Ranchi : पिस्का नगड़ी में संदेहास्पद स्थिति में डोभा से दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं. ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई गई है कि दोनों बच्चों की हत्या कर उनका शव डोभा में फेंक दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट दो साल के लिए प्रतिबंधित किया
शुक्रवार की शाम से लापता थे दोनों बच्चे
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम से ही दोनों बच्चे लापता थे. दोनों के परिजनों ने दोनों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसी दौरान शनिवार को दोनों बच्चों का शव डोभा में संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. दोनों की उम्र दस से बारह वर्ष बतायी जा रही है. बच्चों के नाम नदीम और अरशद हैं.
इसे भी पढ़ें –विश्व पर्यावरण दिवस डायरी : पढ़ें कई रोचक रिपोर्ट, जानें झारखंड के पर्यावरण योद्धाओं को
डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची
दोनों बच्चों की मौत के मामले में ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है. ग्रामीणों के द्वारा दोनों बच्चों के शव पुलिस को उठाने नहीं दिया गया. ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल दोनों को भेजा गया है. एफएसएल और साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी आसपास जांच कर रही है.