Ranchi: रांची के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने लालपुर पल्ली को 76 कैथोलिक बच्चे व बच्चियों को दृढ़करण प्रदान किया. लालपुर पल्ली के कैथोलिक विश्वासियों के लिए आज का दिन विशेष रहा, क्योंकि पल्ली के 76 कैथोलिक बच्चे-बच्चियों ने महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद द्वारा दृढ़करण संस्कार ग्रहण किया. पल्ली के विश्वासियों ने महाधर्माध्यक्ष के आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया और नाचते गाते हुए उन्हें पारिश निवास लेकर आए. उसके बाद महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने उपस्थित विश्वासियों के लिए मिस्सा बलिदान अर्पित करने के दौरान दृढ़करण संस्कार के लिए तैयार बच्चों को दृढ़करण संस्कार प्रदान किया. अपने धर्मोपदेश में उन्होंने कहा, अनेक बार हम गलत होने के बावजूद अपने को सही समझने की गलती कर बैठते हैं, क्योंकि हम ईश्वर की बातें नहीं बल्कि मनुष्यों की बातें सुनते हैं. किंतु पवित्र आत्मा हमें ईश्वर की बातें समझने में मदद करता है. इस प्रकार हम सही और गलत में फर्क रख पाने के बाद सही और सत्य का चुनाव करते हैं.” मिस्सा के अंत में महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने सभी पल्ली के विश्वासियों का उनके स्वागत के लिए आभार प्रकट किया. साथ ही अपने व्यवहार द्वारा अपने विश्वास को दूसरों को प्रकट करने का आह्वान किया. 76 कैथोलिक बच्चे-बच्चियों को भी जिन्होंने दृढ़करण संस्कार ग्रहण किया, उन्हें विश्वास में मज़बूत बने रहने का संदेश देते हुए उन्हें बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं.
ये लोग हुए शामिल
इस दृढ़करण संस्कार समारोह में महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद, के अलावा लालपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फाo देवसहाय मिंज, फाo प्रभात और फाo अनिम, महाधर्माध्यक्ष के सेक्रेटरी फाo असीम मिंज, अन्य पुरोहितगण, अनेक धर्मबहनें एवं हज़ारों को संख्या में ख्रीस्त विश्वासी शामिल हुए.
Leave a Reply