Ranchi : पत्थर से कुचकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. यह घटना लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली में हुई है. मृतक युवक की पहचान सोनू टोप्पो के रूप में हुई है. युवक का शव मिलने की सूचना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन, राहुल, प्रियंका समेत कई नेताओं ने जताया शोक
शनिवार को स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने करम टोली चौक स्थित सेलिब्रेशन हॉल के पीछे एक युवक का शव देखा. इसके बाद इसकी सूचना लालपुर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें –शाम 4 बजे कोरोना वैक्सीन की तैयारी को लेकर हमारे साथ लाइव कार्यक्रम में जुड़े
दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि एक जनवरी की रात को सोनू को घर से दो लोग बुला कर ले गए थे. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा था. शनिवार को उसका शव बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें –टेरर फंडिंग के आरोपों के बीच आधुनिक वाले अग्रवाल बंधु फिर झारखंड में अपनी धमक दिखाने को तैयार