Search

रांची: डीजीपी का सभी जिलों के एसपी को आदेश सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों ख़िलाफ़ करें कार्रवाई

Ranchi : डीजीपी एमवी राव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और डीआईजी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का आदेश दिए है. इसके अलावा डीजीपी ने अवैध नशीले पदार्थ और शराब, अवैध हथियार के खिलाफ, अपराधियों के सत्यापन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और साईबर अपराधियों के खिलाफ दिये गये निर्देशों के अनुपालन के लिए चलाए गये विशेष अभियानों की समीक्षा की.

आम जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने का आदेश

डीजीपी एमवी राव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनता के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने का निर्देश दिए. थानों और पिकेटों में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को दिये गये वीक ऑफ को क्रियान्वित करने में आ रही बाधाओं या परेशानियों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले खिलाफ कार्रवाई का आदेश

डीजीपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. गौरतलब है कि डीजीपी एमवी ने बीते 15 जनवरी को पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि सोशल मीडिया में जहर फैलाने वाले और सुपारी किलर में फर्क नहीं होता है. दोनों रुपये लेकर समाज को दूषित करते हैं. सोशल मीडिया पर जहर फैलाने वाले सुपारी किलर के समान होते हैं. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/vaccination-begins-one-and-a-half-hours-late-in-rims-vaccine-to-80-frontline-workers-on-third-day/19554/">रिम्स

में डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन, तीसरे दिन 80 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp