Ranchi: सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने संस्थान के कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) -2024 अभियान की शुरुआत की. इस वर्ष एसएचएस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनकी/ईएस) सतीश झा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, मुख्यालय-रांची और क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने स्वच्छता शपथ ली. मौके पर कर्मियों ने उत्साहपूर्वक एसएचएस सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें खिचवाईं. इस अभियान के दौरान सीएमपीडीआई स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान और वाॅकथान जैसे जागरूकता अभियान, स्वच्छता कार्यकर्ताओं के लिए कार्यशाला, नारा, निबंध लेखन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा व स्वास्थ्य, स्वच्छता कार्य और स्वच्छता मित्रों के लिए पोषण शिविर और 6 राज्यों में फैले अपने कार्यक्षेत्र में बैनर, सेल्फी प्वाइंट डिजिटल डिस्प्ले आदि के माध्यम से व्यापक जागरूकता फैलाएगा.
इसे भी पढ़ें – धनबाद : टुंडू पुल के नीचे भरा बारिश का पानी, चिटाही धाम मार्ग बंद
[wpse_comments_template]