Ranchi: स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के सीईओ और स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक अमित कुमार ने कहा है कि रांची स्मार्ट सिटी का विकास जन आकांक्षाओं के अनुरूप हो. यह राज्य सरकार और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की प्राथमिकता है. इसलिए एबीडी क्षेत्र में होने वाले लैंड ऑक्शन की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन और कॉन्टैक्टलेस किया गया है.
रांची के लोगों को गुणवत्तायुक्त संसाधन और जीवन शैली मिले. इसलिए जरूरी है कि देश के आधारभूत संरचना के निर्माण में लगी बड़ी कंपनियों को स्मार्ट सिटी रांची में निवेश करना चाहिए. यह बातें स्वर्णरेखा समिट 2021 में अमित कुमार ने कहीं.
इसे भी पढ़ें- नगर निगम नहीं कर सकेगा स्मार्ट सिटी में बनने वाले घरों का नक्शा पास, 12 मंत्रियों का बंगला होगा तैयार
सिंगल विंडो से निवेशकों को मिलेगा सहयोग
रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र में प्लॉट आवंटन के लिए ऑक्शन प्रक्रिया शुरू हो गई है. निवेशकों की मजबूत भागीदारी के लिए 6 जनवरी 2021 को दिल्ली में स्वर्णरेखा समिट 2021 सह इन्वेस्टर मीट का आयोजन हुआ. जिसमें अमित कुमार ने संभावित निवेशकों को आश्वस्त किया. उन्होंने कहा झारखंड में आप निवेश करें. राज्य सरकार और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन आपको फैसिलिटेट करने का काम करेगा. ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान सहित अन्य क्लीयरेंस के लिए राज्य सरकार की ओर से सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है.
रांची में ग्रीन फील्ड सिटी हो रहा विकसित
देश के 100 स्मार्ट शहरों में रांची दूसरा शहर है, जो ग्रीन फील्ड सिटी के रूप में विकसित हो रहा है. संभावित निवेशकों से अपील करते हुए CEO ने कहा कि हम वर्ल्ड क्लास की आधारभूत संरचना का विकास कर रहे हैं. ताकि झारखंड के लोगों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मेट्रोपॉलिटन सिटी का लाइफस्टाइल प्राप्त हो सके.
इसे भी पढ़ें-पहले कार्यकाल में निरंकुश थे मोदी, मैं नहीं था नोटबंदी से सहमत,- अंतिम संस्मरण में प्रणव मुखर्जी ने लिखा
समिट में कई निवेशक हुए शामिल
रांची स्मार्ट सिटी के लैंड ई-ऑक्शन प्रक्रिया के व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसी के तहत अधिक संख्या में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए स्वर्णरेखा समिट 2021 का आयोजन हुआ. कुल 3 सत्र में आयोजित इस समिट में देश में काम कर रही रियल स्टेट, शैक्षणिक और स्वास्थ्य इत्यादि क्षेत्र से संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस समिट के माध्यम से वहां मौजूद विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को रांची स्मार्ट सिटी की परिकल्पना, रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र में हो रहे आधारभूत संरचना के विकास, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर व्यापक चर्चा की गई. कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने रांची स्मार्ट सिटी के ABD प्रोजेक्ट में काफी दिलचस्पी दिखाई है.
निवेशकों के प्रश्नों उत्तर देकर किया गया संतुष्ट
समिट के दौरान रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदकुलयार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए स्मार्ट सिटी के पृष्ठभूमि और स्वरूप को निवेशकों के समक्ष रखा. ई-ऑक्शन प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी दी. इसके साथ ही हर सत्र में संभावित निवेशकों के महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बारी बारी से दिया.
इस कार्यक्रम में जिन महत्वपूर्ण कंपनियों के सीईओ, प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट ,निदेशक और प्रतिनिधि शामिल हुए. जिसमें अंसल एपीआई ग्रुप, कॉलनेज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, पारसनाथ डेवलपर, सहारो डेवलपर, संजय नागपाल Estate, नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियलटॉर, वीएसपीएल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर स्किल काउंसिल, हेनरीच लिमिटेड, आईआईटीएम जनकपुरी दिल्ली, महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मोंटफोर्ट एकेडमी, एमिटी यूनिवर्सिटी, एस एंड एस केयर स्किल एकेडमी, शिक्षा रीडिफाइनिंग एजुकेशन, स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग दिल्ली, दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, मेट्रो हॉस्पिटल एंड हर्ट इंस्टिट्यूट, मूलचंद मेडिसिटी आदि के प्रतिनिधि उपस्कर थे.
इसे भी देखें-