शहर के पूजा पंडाल : शक्तिस्रोत संघ
Ranchi : शक्तिस्रोत संघ दुर्गा पूजा समिति, गाड़ीखाना का पूजा पंडाल इस बार कुछ अलग अंदाज का होगा. समिति इस बार सोने की लंका के प्रारूप पर आधारित पंडाल का निर्माण करा रही है, जिसमें मां दुर्गा अन्य देवी-देवताओ संग आभा बिखेरेंगी. दर्शनार्थी मां के दर्शन के साथ लंका की अशोक वाटिका में माता सीता और हनुमान जी की पहली मुलाकात आदि दृश्यों का भी अवलोकन करेंगे. प्रारूप को मूर्त रूप देने की तैयारी में पश्चिम बंगाल के कारीगर लगे हैं. पूजा पंडाल 60 फीट लंबा, 60 फीट चौड़ा और 40 फीट ऊंचा होगा. पूजा स्थल पर दूर तक की गयी आकर्षक विद्युत सज्जा बरबस ही लुभाएगी. बंगाल के शिल्पकार प्रतिमा गढ़ने में रात-दिन लगे हैं. संघ के अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि इस बार पूजा में 15 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल के सामने स्थित पार्क में इस बार भी बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रख छोटे-बड़े झूले लगाए जाएंगे. खाने-पीने के स्टालों की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी. दर्शनार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि षष्ठी के दिन आम भक्तों के लिए पूजा पंडाल का पट खोल दिया जाएगा. भूमि पूजन के साथ जल्द ही पंडाल निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.
समिति में हैं शामिल
आकाश सिंह, संदीप सिंह मोनी, सोनू सिंह, आदर्श सिंह, रवि सिंह रॉकी,पंकज सिंह, रौशन सिंह अनीश सिंह अनिल सिंह धीरज सिंह दीपक सिंह, अमित सिंह, गोगो सिंह सोनू सिंह कुणाल सिंह विक्की सिंह आदि पूजा समिति में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मुझसे शादी करो…, प्रेमी के द्वार धरने पर बैठी प्रेमिका
Leave a Reply