Ranchi: झारखंड में मानव तस्करी के मामलों की जांच कर रही एनआइए की रडार पर कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल की पत्नी सुनीता देवी है. खूंटी जिले के मुरहू की रहने वाली सुनीता देवी को एनआइए ने कांड संख्या 09/2020 में मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा है. गौरतलब है कि 18 जून 2019 को खूंटी पुलिस ने पन्ना लाल को गिरफ्तार किया था.
2003 से ही मानव तस्करी कर रहे थे दोनों
पन्ना लाल और उसकी पत्नी सुनीता वर्ष 2003 से ही मानव तस्करी कर रहे थे. इस दौरान में उन्होंने 100 करोड़ की संपत्ति बनाई है. पन्ना लाल झारखंड समेत ओडिशा के विभिन्न जिलों से बच्चों को काम दिलाने के बहाने बाहर ले जाकर उन्हें बेच देता था. खासकर सुदूरवर्ती इलाकों के आदिवासी बच्चों को निशाना बनाता है, जो काफी गरीब परिवार से आते थे.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी की नजर में GDP की नयी परिभाषा, कहा, मोदी जी ने यहां जबरदस्त विकास किया है
झारखंड में मानव तस्करी की जांच कर रही है NIA
झारखंड में मानव तस्करी की एनआइए जांच कर रही है. एनआइए मुख्यालय ने झारखंड के बड़े मानव तस्कर माने जाने वाले पन्नालाल के खिलाफ दर्ज मामले की अनुसंधान टेकओवर करने की गुजारिश झारखंड पुलिस से की थी. मानव तस्कर पन्ना लाल महतो से जुड़े मामले को एनआइए ने टेकओवर करते हुए जांच शुरू कर दी थी. पन्ना लाल के खिलाफ खूंटी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में छह अगस्त 2018 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एनआइए ने इसी प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए दो मार्च 2020 को प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले को लेकर एनआइए ने कांड संख्या 1/2020 दर्ज किया है.