Ranchi : रांची के सेक्टर 2 रसियन हॉस्टल के पास स्थित पुराना विधानसभा मैदान में बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण पर शुक्रवार को पुलिस ने रोक लगा दी. यहां श्री रामलला पूजा समिति द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा था. पंडाल का निर्माण रोकने से समिति के सदस्यों में रोष है. हटिया विधायक नवीन जयसवाल व रांची विधायक सीपी सिंह ने भी नाराजगी जताई है. पूजा समिति के महासचिव कुणाल आजमानी ने कहा कि मैदान में 13 दिनों से पूजा पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा था. जगरनाथपुर थाना पुलिस ने अचानक पहुंचकर पूजा पंडाल का निर्माण कर रहे कारीगरों व मजदूरों को काम बंद करने का आदेश दिया. जबकि यह जगह एचईसी को 8 लाख रुपये देकर भाड़े पर ली गई है. पंडाल निर्माण रोकने के मामले को लेकर शहर की कई पूजा समितियों की बैठक हुई. बैठक में पूजा पंडाल निर्माण से पहले जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचित करने की बात कही गई. कुणाल आजमानी ने कहा कि अधिकारियों ने पूजा पंडाल निर्माण को लेकर पहले कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया. अब जब आध पंडाल बन गया है, तो विघ्न डाला जा रहा है.
पूजा पंडाल बनकर रहेगा : नवीन जायसवाल
बैठक में पहुंचे हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि अब ये पूजा पंडाल बनकर रहेगा. उन्होंने कहा कि बीच शहर में बनने वाले पूजा पंडालों में बहुत भीड़ होती है. इसे देखते हुए शहर के किनारे इस पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पुलिस ने ऊपर का आदेश कह कर पंडाल का निर्माण रोक दिया है. ये ऊपर से आदेश किसका है. सिर्फ तुष्टिकरण के लिए ऐसा किया जा रहा है.
बिना परमिशन नहीं होगा पंडाल का निर्माण : थानेदार
कुणाल आजमानी ने बताया कि श्री रामलला पूजा समिति के सदस्यों ने इस मुद्दे पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी से मुलाकात की, तो उन्होने कहा कि बिना परमिशन के पंडाल का निर्माण हो रहा था, जिस कारण उसे रोक दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा की वरीय अधिकारियों का आदेश लेकर आने के बाद ही पंडाल का निर्माण शुरू हो सकेगा. ज्ञात हो कि यहां 98 लाख रुपए की लागत से अयोध्या धाम के श्री रामलला मंदिर के प्रारूप का पंडाल बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 14 मजदूर घर लौटे
Leave a Reply