Ranchi : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर शनिवार को समाहरणालय में लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक की गई. बैठक में संपूर्ण झारखंड में 4 मार्च से सोशल मीडिया अभियान #Iam Verified Voter के संचालन के संबंध में चर्चा की गई. बैठक में बताया गया कि किसी भी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता का नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में निबंधित होना अनिवार्य है. विगत चुनावों में कहीं-कहीं से ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं कि कोई मतदाता अपना फोटो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) लेकर मतदान करने जाते हैं, परन्तु मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम निबंधित नहीं होने के कारण वह मतदान करने से वंचित रह जाते हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसी एक भी घटना न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से #lam Verified Voter अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची जेम्स सुरिन, अपर समाहर्ता (नक्सल) सुदर्शन मुर्मू, भूमि सुधार उप- समाहर्ता मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची विवेक कुमार सुमन, त्रिभुवन सिंह एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
मीडिया अभियान #IamVerifiedVoter को लेकर निर्देश
#IamVerifiedVoter अभियान का शुभारंभ पूरे राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर 4 मार्च की सुबह 10.00 बजे से किया जाएगा. अभियान के तहत राज्य के प्रत्येक मतदाता से यह अपील की जायेगी कि ये अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाइन Voter Helpline App या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है. यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि के लिए आवेदन करें.
रांची जिला में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक Voter Helpline App डाउनलोड करवाने के लिए अभियान चलवाया जाए. साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया जाये कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहती है.
सभी मतदाताओं से मतदाता सूची अथवा ऑनलाइन नाम जांच करने के बाद संतुष्ट होने पर मतदाता सूची/Voter Information Slip की प्रति के साथ सेल्फी फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा Facebook/Twitter/Instagram आदि पर हैशटैग #lamVerified Voter का उपयोग करते हुए पोस्ट करने की अपील की जाएगी.
4 मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर अंतिम प्रकाशित मतदाता की प्रति एवं प्रपत्र- 6, 7 एवं 8 के साथ बीएलओ मौजूद रहेंगे. इस दौरान मतदाताओं को उक्त अभियान के बारे में बताया जाएगा, साथ ही जिनका नाम छूट गया होगा, उनका फॉर्म जमा लिया जाएगा.
उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची विवेक कुमार सुमन ने बैठक में निम्न जानकारी दी
Voter Helpline App की मदद से मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं. इसके साथ ही वे यह भी जांच सकेंगे कि वे वोट देने के योग्य हैं या नहीं.
मतदाता पंजीकरण – यदि आपका नाम पंजीकृत्त नहीं है तो इस ऐप की मदद से मतदाता अपना नाम चुनाव सूची में पंजीकृत्त कर सकते हैं. इसके साथ ही आप रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में सुधार भी कर सकते हैं.
मतदाता पर्ची डाउनलोड – इस ऐप के माध्यम से पात्र उपयोगकर्ता मतदान के लिए मतदाता सूची या डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं.
चुनाव संबंधी विवरण – इस ऐप पर उपयोगकर्ता चुनाव संबंधी जानकारी, परिणाम अपडेट और उम्मीदवारों के बारे में विवरण जान सकते हैं.
वोटर लिस्ट में कैसे खोजें अपना नाम ?
इस वोटर हेल्पलाइन ऐप की मदद से उपयोगकर्ता मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं और मतदाता सूची को डाउनलोड भी कर सकते हैं. वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए आपको ऐप के होम पेज पर दिख रहे सर्च बार पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप सर्च बार पर टैप करेंगे, एक नया पेज खुलेगा, जहां उपयोगकर्ता मोबाइल नंबर, QR कोड, विवरण या ईपीआईसी नंबर दर्ज करके मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं. जानकारी हो कि आप नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि/आयु, लिंग, राज्य या निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी से भी मतदाता सूची में नाम खोज सकते हैं.
ईपीआईसी से खोजें – यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र है तो आप ईपीआईसी (इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड) नंबर दर्ज करके नाम खोज सकते हैं.
मोबाइल नंबर से खोजें- अगर आपका मोबाइल नंबर वोटर आईडी से लिंक है तो आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए भी वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : पीएम की बंगाल वासियों को 15000 करोड़ की सौगात, बोले- तमाम संभावनाओं के बावजूद राज्य पीछे छूटता गया