Ranchi: रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाक़ात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को छःसूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड के पत्रकार कई चुनौतियों के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. राज्य बनने के 24 वर्षों बाद भी अबतक राज्य के पत्रकारों के हितों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कदम नहीं उठाए गए हैं. जबकि दूसरे राज्यों ने इस दिशा में पर्याप्त उदारता दिखाई है. राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर पत्रकार पेंशन योजना, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा तो की गयी, लेकिन उसे अब तक अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है. राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातें को सुनने के बाद समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को प्रेस क्लब आने का न्योता भी दिया.
इसे भी पढ़ें –रांची: JSSC-CGL पेपर लीक मामले में दानापुर से दो गिरफ्तार
इन समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया
• पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य और जीवन बीमा की योजना यथाशीघ्र लागू करवाने
• पत्रकारों को आवास सुविधा के लिए जमीन चयन कर कॉलोनी डेवलप करवाने
• पत्रकार पेंशन योजना को सरलीकृत करवाने,
• मेडिक्लेम सुविधा का लाभ पत्रकारों को दिलवाने
• रांची प्रेस क्लब के कॉरपस फंड में राजभवन की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान करने
• अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने.
इसे भी पढ़ें –चुनावी चकल्लस : ई देखिए चचा को…जेने-तेने गीत गइले घूम रहिन हैं, अभी तो मैं जवान हूं..
Leave a Reply