Ranchi : जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के बिरसा जैविक उद्यान के समीप खड़ी बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर. 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत. यह हादसा शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. जहां तेज रफ्तार से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें- गया : 3 साल की बच्ची की गला दबा कर हत्या, दुष्कर्म की आशंका पर युवक को पीटकर किया अधमरा
12 वर्षीय बच्चे की मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ओरमांझी प्रखंड के डहु गांव के मुंसाद अंसारी शनिवार को अपने पत्नी तसीमा खातून और एक बेटे अनस के साथ अपने संबंधी के घर इटकी से देर रात लौट रहे थे. तभी उनकी गाड़ी का तेल खत्म हो गया. तो मुंसाद अंसारी पक्की सड़क से 5 फीट नीचे उतारकर गाड़ी को खड़ा कर दिया और सभी लोग गाड़ी से उतर गये. तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी. बोलेरो के पास खड़े 12 वर्षीय बच्चे की दबने से मौत हो गयी. वही मुंसाद अंसारी और उनकी पत्नी तसीमा खातून को भी चोट लगी है.
इसे भी पढ़ें-रूपा तिर्की आत्महत्या मामला : पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, आत्महत्या के लिए एसआई शिव कनौजिया जिम्मेदार
पुलिस ने दोनों गाड़ियों को किया जब्त
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो डिवाइडर से पार 30 फीट से अधिक दूर जाकर पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही ओरमांझी थाना पुलिस टीम और एन एच 33 गस्ती की टीम मौके पर पहुंची.घायलों को नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर ली. जब कि ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-रांची: सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार