Ranchi : कांके थाना क्षेत्र के कांके-पतरातू रोड पर स्थित बुकरू में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. आज रविवार को तेज गति से जा रही एक बाइक ने पवन मुंडा नाम के युवक को टक्कर मार दी. जिस वजह से मौके पर ही पवन की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. खबर है कि सड़क जाम हटाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार किया. हालांकि काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया जिसके बाद वाहनों का आना जाना शुरू हुआ.
ग्रामीणों ने दो बाइक राइडर को पकड़ा
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दो बाइक राइडर को पकड़ लिया. आक्रोशित लोग मुआवजा औऱ मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है, कि इस सड़क पर हर दिन सैकड़ो बाइक राइडर तेज गति से बाइक चलाते है. जिस वजह हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी है. पुलिस इन बाइक राइडर पर कोई कार्रवाई नहीं करती है.