लातेहारः डे-बोर्डिंग सेंटर ने सीआरपीएफ को हराया
Latehar: झारखंड वॉलीबॉल दिवस अवसर पर सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के वॉलीबॉल खेल मैदान (ब्लॉक परिसर) में डे बोर्डिंग सेंटर लातेहार व सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के बीच वॉलीबॉल मैच खेला गया. जिसमें डे बोर्डिंग सेंटर ने सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन को 3-1 से पराजित कर दिया. इससे पहले झारखंड वॉलीबॉल दिवस के मौके पर भारतीय वॉलीबॉल संघ के वरीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड वॉलीबॉल संघ के महासचिव, अंतरराष्ट्रीय रेफरी व प्रशिक्षक शेखर बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया, और केक काटा गया.
इस अवसर पर सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन के सेकेंड इन कमान जुगल किशोर जोशी, डिप्टी कमांडेंट मुकेश कुमार सिंह व धर्मेंद्र सिंह यादव, जिला खेल पदाधिकारी लातेहार शिवेंद्र कुमार सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. डे-बोर्डिंग की ओर से शोभनाथ उरांव, आनंद कुमार, अविनाश कुमार ने बेहतर अटैकिंग किया. सीआरपीएफ टीम की ओर से एसआई रामाकांत, एसआई योगेंद्र निषाद, एचसी कामरान, डीवीआर राहुल रामचंद्र लोहरा, मनेंद्र भिलाई, सियाराम साहू ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने बताया कि शेखर बोस के जन्म दिन पर झारखंड वॉलीबॉल दिवस मनाया जाता है.
——-
महिलाओं ने की एसडीओ से शिकायत
लातेहार. शहर के धर्मपुर रोड में आधुनिक सुलभ शौचालय के पास संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र को चला रही राधा आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह, तुपू खुर्द की महिलाओं ने एसडीओ शेखर कुमार को एक आवेदन सौंपा है. आवेदन मे महिलाओं ने फर्जी महिला समूह बनाकर दाल भात केंद्र संचालित करने का आरोप लगाया है. राधा आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की सचिव शांति देवी व रिंकी देवी ने बताया कि वे पांच सालों से उक्त केंद्र को चला रहे हैं. लेकिन उनकी समूह को बिना जानकारी दिये ही बसंती देवी पति पूरन प्रसाद द्वारा महाशक्ति नामक फर्जी महिला समूह बनाकर कार्य करना शुरू कर दिया गया है. बसंती देवी द्वारा जो समूह बनाया गया है, वह जेएसएलपीएस से भी जुड़ा हुआ नहीं है. महिलाओं ने आगे बताया कि वेतन बढ़ोतरी की बात कह कर उन लोगों से फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करवा लिया गया है. कम पढ़े लिखे होने के कारण उन्होंने कागज कर हस्ताक्षर कर दिया. यह सरासर गलत है. काम छोड़ने के बाद हम लोग बेरोजगार हो गये हैं. परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
——-
पीटीआर के स्थापना दिवस पर दूसरे दिन भी कार्यक्रम का आयोजन
लातेहार: दो अप्रैल को प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के 50 वर्ष पूरे हुए. पीटीआर प्रबंधन इसे स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में मना रहा है. समारोह के दूसरे दिन सोमवार को पीटीआर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मौके पर प्रतिभागियों ने पेंटिंग के माध्यम से पीटीआर क्षेत्र में पाये जाने वाले जंगली जीव-जंतु और पेड़-पौधों के सजीव चित्रण किया. पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं. जंगल और जानवर बचाने में बच्चों की भी बड़ी भूमिका हैं.
स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर बच्चों के बीच इस संदेश को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ताकि वन्यजीवों के प्रति संरक्षण के प्रति उनकी समझ विकसित हो सके. रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि विद्यालयों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. आठ अप्रैल तक पीटीआर क्षेत्र के विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजित किये जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को टाइगर प्रोजेक्ट के उपलब्धियों से भी अवगत कराया जा रहा है. वन्यजीवों के प्रति लगाव बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों को कई जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. नौ अप्रैल को एक कार्यक्रम के आयोजित कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में रेंजर शंकर पासवान के अलावे प्रभारी वनपाल संतोष सिंह, संदीप कुमार ,देवेंद्र कुमार देव, देवपाल भगत , दीपक मिश्रा, निरंजन कुमार आदि वनकर्मी सक्रिय रहे.