Dhanbad : ASP के नेतृत्व में झरिया पुलिस ने चलाया अभियान. अंतरप्रांतीय वाहन लूट गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश. सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर 5 अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कहीं. सिटी एसपी ने बताया कि इस अभियान में झरिया थाना प्रभारी डॉ. प्रमोद सिंह, जोरापोखर थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – सांसदों के लिए बने बहुमंजिला आवासों का प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
सिटी एसपी ने पीसी कर दी जानकारी
सिटी एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जोरापोखर थाना अंतर्गत जामाडोबा के पास नगर निगम के कचरा डंपिंग के समीप चोरी का हाईवा खड़ी है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू की, जांच के दौरान अपराधी कार से रेकी कर रहा था. पुलिस के द्वारा कार रोकने पर अपराधी वहां से भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर अपराधियों को पकड़ा. मौके से 5 अपराधी गिरफ्तार किये गये.
इसे भी पढ़ें –भारतीय नौसेना की मेजबानी में सिम्बेक्स-20 का आगाज
पूछताछ के बाद अपराधियों ने किया खुलासा
अपराधियों से पूछताछ के बाद ये खुलासा हुआ कि ये सभी अपराधी लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम देते आये है. अपराधियों ने कई घटना का खुलासा किया.
- उड़ीसा राज्य तुरुमूंगा थाना क्षेत्र से चालक का मुंह बांध कर ट्रक की लूटपाट किया था.
- लोहरदगा से बोलेरो पिकअप की लूट की थी
सभी अपराधी ट्रक से लूटपाट, चोरी, पार्ट खोल कर बेचना, और ट्रक चोरी कर उसकी रंगायी कर बेचने का काम करते आये है. पुलिस इस मामले में शामिल सभी अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लक्ष्य