Ranchi : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की वार्षिक बैठक में भाग लेने संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को रांची पहुंचे. वे सरला बिरला यूनिवर्सिटी में 12 जुलाई से होने वाली तीन दिनी में खास तौर से हिस्सा लेंगे. सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित अखिल भारतीय कार्यसमिति के सभी सदस्य, प्रचारक प्रमुख, क्षेत्र प्रचारक और सभी प्रांत प्रचारक भी इसमें हिस्सा लेंगे. इससे पहले मंगलवार को संघ की छोटी टोली की बैठक हुई. इसमें सत्र की नौ दिनों तक चलनेवाली बैठक की समय सारिणी तय की गयी. अब 10 जुलाई को संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक होगी.
11 जुलाई को अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक
11 जुलाई को होनेवाली बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारिणी के साथ क्षेत्र के प्रचारक भी हिस्सा लेंगे. शुक्रवार से 14 जुलाई तक प्रांत प्रचारकों की बैठक होगी. इसमें शताब्दी वर्ष (2025) तक के लिए देश में एक लाख स्थानों पर शाखा प्रारंभ करने के लक्ष्य की समीक्षा की जायेगी. साथ ही संगठन और शाखों के कार्यों की समीक्षा के साथ आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी. वैसे तो हर साल जुलाई माह में संघ की वार्षिक बैठक अगामी कार्ययोजना तय करने को लेकर होती है.लेकिन झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस की बैठक और संघ प्रमुख के दस दिनी प्रवास को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भागवत 18 जुलाई तक रांची में रहेंगे. इस बीच संघ की विचारधारा वाले संगठनों के लगभग 250 सदस्यों के साथ बैठक करेंगे.
20 जुलाई को अमित शाह के आने के कयास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी रांची आने की कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रो के अनुसार वे 20 जुलाई को रांची आ सकते हैं. यहां वे बीजेपी कार्यकारणी की बैठक में हिस्सा लेंगे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद वे पहली बार झारखंड आएंगे.
Leave a Reply