New Delhi : देश में छठ पूजा के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों, नदी, घाटों पर लोगों को छठ पूजा करने से मना किया गया है. ऐसे में भाजपा ने अब केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को इस मामले पर जमकर खरी-खोटी सुनायी है.
मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल को नमक हराम तक कह डाला. वहीं उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि वे मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल को खत लिखकर फैसले पर पुनिर्विचार करने को कहेंगे.
इसे भी पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड डील पर बीजेपी ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- सोनिया गांधी और अहमद पटेल को मिलने थे 700 करोड़
ट्विटर हैंडल पर जमके बरसे मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- कमाल के नमकहराम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. कोविड के सोशल डिस्टिंसंग के नियमों का पालन कर आप छठ नहीं करने देंगे और गाइडलाइन सेंटर से मांगने का झूठा ड्रामा अपने लोगों से करवाते है. तो बताइये कि 24 घंटे शराब परोसने के लिए परमिशन कौन से गाइडलाइन को फॉलो कर ली थी, बोलो सीएम.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी में छह बच्चों की तबीयत बिगड़ी, दो की मौत
राज्य सरकारों के पास दो गयी है पैसों की किल्लत
दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में राज्य सरकारों के पास पैसों की किल्लत महामारी के दौरान शुरू हो चुकी है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में काफी पहले ही शराब की दुकानों को खोला जा चुका है. पहली बार जब इन दुकानों को खोला गया तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई और हजारों की तादाद में शराब की दुकानों के बाहर कतार में खड़े दिखाई दिए. एक तरफ जहां मनोज तिवारी ने केजरावील को घेरा तो वहीं दूसरी तरफ उत्तरी दिल्ली के नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर लगे प्रतिबंध पर कहा कि वे मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल को खत लिखकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और छठ पूजा की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध करेंगे.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- जिंदा रहेंगे तो कोई और कभी भी पर्व मना सकेंगे