LagatarDesk: वित्त मंत्रालय द्वारा यह जानकारी दी गई कि Bank Of Baroda ने 1 नवंबर से लागू किये गये नये नियमों को वापस ले लिया गया है. बैंक ने हर महीने खातें में नि:शुल्क नकद जमा लेनदेन से जुड़े बदलावों को वापस लेना का निर्णय लिया है. लेकिन बैंक ने मुफ्त लेनदेन की तय संख्या से अधिक लेनदेन पर लगने वाले शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
हालांकि Bank Of Baroda ने हर महीने जमा और निकासी की संख्या के घटा दिया था. पहले बैंक मे हर महीने पांच-पांच मुफ्त जमा और निकासी लेनदेन क्या जा सकता था जिसे नये नियमों में बैंक ने घटाकर तीन-तीन कर दिया था. यह बदलाव 1 नवंबर 2020 से लागू किया गया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है. इससे अब Bank Of Baroda के ग्राहक पहले की तरह ही हर महीने पांच-पांच नकद जमा और निकासी लेनदेन मुफ्त में कर सकेंगे.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि Bank Of Baroda के साथ अन्य सरकारी बैंकों ने भी बताया है कि वे कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में नकद जमा और निकासी पर शुल्कों में बढ़ोत्तरी नहीं करेंगे.