Lohardaga: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन, एमटीसी केंद्रों की स्थिति, टीबी व कुष्ठ रोगियों की जांच व वर्तमान स्थिति, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर आदि बिंदुओं की विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा की गई. वहीं सिविल सर्जन को जरुरी निर्देश दिये गये. घर-घर उच्च रक्तचाप और मधुमेह के रोगियों की पहचान के लिए अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया. आयुष्मान भारत अंतर्गत प्राप्त आवंटन व उसके व्यय और शेष स्थिति की समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गई. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पताल को प्राप्त फंड और उसके व्यय व शेष के स्थिति की समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गई. साथ ही शेष राशि के उपयोग के लिए कार्ययोजना तैयार किये जाने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन को प्रत्येक माह पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाने और उसका अनुपालन किये जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सीएस डॉ राजमोहन खलखो, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक व अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, सात जिलों में सड़क संपर्क टूटा, यात्री फंसे
[wpse_comments_template]