Ranchi : नामकुम अंचल कार्यालय का ताला तोड़ सीओ का प्रभार लेने के मामले की जांच करने के लिए आज रविवार को सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार वहां पहुंचे. उनके साथ जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद हैं. रांची डीसी ने एसडीओ को मामले की जांच कर इसमें संलिप्त पदाधिकारियों और कर्मियों को चिन्हित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
सीओ ने नामकुम अंचल का ताला तोड़ लिया था प्रभार
बता दें कि भू-राजस्व विभाग ने शुक्रवार देर रात 91 अंचल अधिकारियों का तबादला किया था. कोडरमा सदर में पदस्थापित सीओ राम प्रवेश कुमार को नामकुम का सीओ बनाया गया. इसके बाद शनिवार को राम प्रवेश कुमार नामकुम अंचल प्रभार करने पहुंचे. लेकिन अंचल में ताला लगा था. जिसके बाद सीओ ने ताला तोड़कर सीओ प्रभार ग्रहण किया था. सीओ का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मामले में संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिये. जिसकी जांच करने रविवार को जिला प्रशासन की टीम सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में नामकुम अंचल पहुंची.