Sahibganj : सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने 22 अगस्त को बोरियों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र बांझी का औचक निरीक्षण किया. बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ परिवार कल्याण दिवस को लेकर बैठक की और कई ज़रूरी दिशानिर्देश दिए. उन्होनें स्वास्थ्य कर्मियों को निष्ठा और ईमानदारी से सेवा देने को कहा. कहा कि आम लोगों तक हर ज़रूरी योजनाओं का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जाएगा. लापरवाह कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए सिविल सर्जन ने हर महीने की 21 तारीख़ को परिवार कल्याण दिवस मनाने का निर्देश दिया.
बांझी उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सिविल सर्जन ने कालाज़ार उन्मूलन अभियान के तहत आईआरएस छिड़काव की जानकारी ली. इस अवसर पर भीबीडी सलाहकार सती बाबू डाबड़ा, बीपीएम विष्णु कुमार भगत, एमटीएस मनोहर पंडित, एएनएम मेरी किस्कू व सभी सहिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : ज़िले में फसल राहत योजना के तहत 16 हज़ार 872 किसानों का हुआ निबंधन