132 केवी पाकुड़-राजमहल संचरण लाइन का भी किया शुभारंभ
Sahibganj : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को बरहेट में 132/33 केवी बिजली सबस्टेशन ग्रिड व 132 केवी पाकुड़-राजमहल संचरण लाइन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही 16581.866 लाख रुपए की 5 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास व राजमहल और बरहेट प्रखंड के 1039 लाभुकों के बीच 3880.955 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि हर घर ऊर्जा, हर घर बिजली की उपलब्धता उनकी सरकार की प्राथमिकता है. यह संकल्प था कि शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी बिजली की पर्याप्त सुविधा मिले, जिसे पूरा करने आज यहां आए हैं. बरहेट व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण लंबे समय से बिजली की समस्या झेल रहे थे. आज उसका निदान हो रहा है. इस मौके पर सीएम ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. कहा कि सरकार ने गांव-देहात के गरीब-गरबों को योजनाओं की सौगात भी दी है.
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. बिजली मीटर व बिल की शिकायतों का निबटारा भी जल्द कर दिया जाएगा. 24 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा. ताकि राज्यवासियों की बिजली से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो सके. कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की 21 से 50 वर्ष तक महिलाओं को सरकार सम्मान राशि देगी. करीब 40 लाख महिलाएं इस योजना के दायरे में आएंगी. इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं की पुलिस में बहाली के लिए जल्द ही दौड़ का आयोजन होगा. इसकी तैयारी हो गई है. कुछ दिनों पहले ही 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. सभी अड़चनों को दूर कर नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द ही आगे बढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सावन की पहली सोमवारी पर कोयलांचल के शिवालयों में उमड़ी भीड़
[wpse_comments_template]