ahibganj : पुलिस ने 27.68 लाख रुपए बरामद किए है. जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्र में मई 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक पुलिस ने कुल 27.68 लाख रुपये बरामद किए गए. ये रुपये विभिन्न थानों में पड़े हुए हैं. इसके अलावा पुलिस ने 325 ग्राम सोना व 124 मोबाइल भी जब्त किया गया. जिले में 11 किलो 730 ग्राम गांजा, तीन किलो 300 ग्राम अफीम व पांच ग्राम मार्फिन की भी जब्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें – पलामू : अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीज को चींटियों ने काटा, वृद्ध की हालत गंभीर
सालभर में 2259 कांड दर्ज किए गए
जिले में पिछले के साल के दौरान 2259 कांड दर्ज किए गए जबकि 2360 मामलों का निष्पादन किया गया. यानी पिछले साल के लंबित 101 मामलों का भी निष्पादन किया गया. सालभर में जिले में हत्या के 65 मामले दर्ज किए गए. जिनमें से 56 का उद्भेदन कर दिया गया. लूट के 17 मामले दर्ज किए गए. जिनमें से 12 मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया. दुष्कर्म के 55 मामले दर्ज हुए. सभी का उद्भेदन कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें –जामताड़ा : दो मनचले युवकों को ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधा, युवती को जबरन बाइक में बैठाने का लगाया आरोप
आर्म्स एक्ट के तहत 28 मामले दर्ज किए गए
जिले में आर्म्स् एक्ट के तहत 28 मामले दर्ज किए गए. इन सभी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. इन सभी कांडों में मिलाकर 902 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है. 42 कट्टा, 78 गोली, 20 खोखा, एक मैगजीन, 28 मोबाइल व चार चारपहिया वाहन जब्त किए गए. एक साल के दौरान जिले में करोड़ों रुपये के लॉटरी टिकट भी बरामद किए गए हैं. पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा होने की वजह से यहां अवैध लॉटरी का कारोबार खूब होता है. हाल के दिनों में इसमें कुछ कमी आयी है. लेकिन अब भी इस पर पूरी तरह रोक नहीं लग सकी है.