Sahibganj : बड़हरवा आरपीएफ ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से करीब 15200 रुपये की अवैध शराब जब्त की है. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र मेल की जनरल बोगी में शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है. जैसे की ट्रेन बड़हरवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर रुकी इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ की सीपीडीएस टीम ने ट्रेन के बताए गए जनरल कंपार्टमेंट–एनएफ/204056 में छापेमारी कर तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान एक सीट के नीचे से 2 प्लास्टिक के बैग, एक हैंड बैग व एक लेडी हैंड बैग पड़ा मिला. पूछताछ में किसी भी यात्री ने बैग अपना होने की जिम्मेवारी नहीं ली. सभी बैग को खोल कर जांच-पड़ताल करने पर उसमें पीले रंग के प्लास्टिक बैग में 500 एमएल की 50 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बियर, सफेद रंग के प्लास्टिक बैग में 500 ml की 30 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बियर, ग्रे रंग के हैंड बैग में 500 एमएल की 25 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बियर वद काले रंग के लेडी हैंड बैग में 750 एमएल के 4 पीस मैजिक मोमेंट ग्रेन वोदका शराब बरामद की गई. शराब की कुल कीमत 15200 रुपए बताई जा रही है. शराब को जब्त कर टीम आरपीएफ बड़हरवा पोस्ट ले गई. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए सहिबगंज जिला उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया. छापेमारी में आरपीएफ के एएसआई आरके तिवारी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल के प्रल्यांकर, समीर कुमार आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : नालंदा: नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत