Sahibganj : झारखंड के संथाल परगना तथा बिहार व पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिला कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की मांग पर राजनीति गरमा गई है. निशिकांत के बयान के विरोध में झामुमो ने साहिबगंज शहर में मंगलवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी के नेतृत्व में रैली रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट से निकलकर स्टेशन चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, बड़ा धर्मशाला चौक, एलसी रोड, बादशाह चौक, पटेल चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. यहां झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी व निशिकांत दुबे का पुतला दहन किया. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने कहा कि इसके पहले जब राज्य में पांच साल तक भाजपा की डबल इंजन की सरकार थी, तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को उसने क्यों नहीं रोका. उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
उन्होंने कहा कि दरअसल, बांग्लादेशी घुसपैठ भाजपा की चुनावी जुमलेबाजी है. झारखंड में चुनाव नजदीक देख इसे मुद्दे बनाया जा रहा है. भाजपा राज्य में आदिवासियों की जनसंख्या घटने की बात कह रही है, ऐसे मामले में यहां के राज्यपाल राष्ट्रपति को रिपोर्ट कर सकते थे और राष्ट्रपति केंद्र सरकार को संज्ञान लेने के लिए कहते. क्योंकि यह मामला पूरी तरह केंद्र सरकार का है. अगर जनसंख्या घट रहा है तो पिछले 10 वर्षों से पीएम मोदी कान में तेल डाल कर क्यों बैठे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है. विधानसभा चुनाव में हिन्दू, मुस्लिम, आदिवासी, गैर आदिवासी को लड़ा कर वोट लेने की साजिश कर रही है. सभा को सुरेश टुडू, एमटी राजा, प्रो नजरुल इस्लाम आदि ने संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कुमारधुबी कोलियरी में तांबा तार की चोरी करते तीन युवक गिरफ्तार
Leave a Reply